उत्तराखंड के मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही के लिए ये है आदेश, नगर पालिका अलग से दिखा रहा सख्ती…..

देहरादून : कोरोना महमारी से प्रभावित पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए मसूरी में कोविड प्रोटोकाल पर केंद्रित पर्यटन गतिविधियों का सप्ताह भर संचालन किया जा रहा है। सिर्फ वीकेंड पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 15 हजार पर्यटकों को ही मसूरी में प्रवेश दिया जा रहा है।

जिससे पर्यटन स्थलों पर कोविड नियमों का पालन कराया जा सके।पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि कोरोना मरीजों के तेजी से कम होते मामले और टीकाकरण अभियान को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटन गतिविधियों का संचालन करने की अनुमति दे दी है। मसूरी आने के लिए पर्यटकों को 72 घंटे पूर्व की कोविड जांच निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दो डोज का प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है।

साथ ही स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण और होटल की बुकिंग का प्रमाण दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर 15 हजार पर्यटकों को आने की अनुमति की व्यवस्था शनिवार सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू है।

अन्य दिनों में पर्यटक मसूरी में आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। पर्यटकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए ही यह व्यवस्था की गई है।उधर, नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देश पर माल रोड के प्रवेश बैरियर पर सख्ती शुरू कर दी गई है। शाम पांच बजे के बाद पहुंचे कई वाहन चालकों को लौटा दिया गया। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद किसी भी सूरत में वाहनों को माल रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।

आपातकालीन सेवा और किसी बीमार व्यक्ति को ही ले जाने की अनुमति होगी। माल रोड के नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा। पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित समय में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। साथ ही बिना परमिट के घूम रहे वाहनों को बैरियर से प्रवेश नहीं मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *