उत्तराखंड में आज ऐसे आया उत्तरकाशी के सुरंग मे मलबा, देखिए वीडियो……
उत्तरकाशी: सिल्क्यरा-पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यार से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर की ओर लगभग 36 मजदूर फंसे गये है।
घटना स्थल में खोज-बचाव कार्यों, पुलिस/एन0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0/त्वरित कार्यवाही दल आदि दल सहित उप जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व टीम मौके पर मौजूद है।
मलवा हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद आपदा प्रबन्धन में आई0आर0एस0 की बैठक कर टी0एच0डी0सी0 से निरन्त समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है।