उत्तराखंड के गैरसेंण सत्र में होने जा रहा ये एक्ट रद्द, इसी लिए किया गया सत्र लेट…..
देहरादून : एपीएलएम एक्ट पर राज्य सरकार आएगी बैकफुट पर,
केंद्र के द्वारा कृषि कानून लागू करने के बाद राज्य ने एपीएलएम एक्ट किया था लागू।
सरकार ने एक्ट लागू करने के साथ एपीएमसी को हटा कर एपीएलएम लागू किया था।
आपको बता दें गैरसैण मैं विधानसभा सत्र इसीलिए लेट किया गया है इससे पहले नवंबर की 29 और 30 तारीख को विधानसभा सत्र होना था लेकिन अब 7 और 8 दिसंबर को गैरसैंण में विधानसभा सत्र होगा माना जा रहा है केंद्र द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करने के बाद राज्य सरकार को मंडियों को लेकर बने इस एक्ट को खत्म करने के लिए एक्ट को वापस लेना पड़ेगा इससे प्रदेश की मंडियों को फिर से राहत मिलने की संभावना है।