ना तेज हवा चली ना बारिश हुई लेकिन हरिद्वार में गिर गए बिजली के पोल, बाल बाल बचे लोग….

हरिद्वार : कनखल क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार सर्वप्रिय विहार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक बिजली के 4 खंभे जमीन पर आ गिरे। इस दौरान एक खंभा मोहल्ले में खड़ी गाड़ी पर भी गिरा। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि 5 मिनट पहले ही कार सवार परिवार गाड़ी से उतर गया था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय कई लोग सड़क पर टहल भी रहे थे। जो किस्मत से बच गए।

कहने को हर बार कुंभ में हरिद्वार की खस्ताहाल सड़कों के साथ ऐसी बिजली के खंभों को भी बदलने का काम विद्युत विभाग करता है। जिनकी हालत जर्जर है, लेकिन इस बार शायद यह काम नहीं किया गया। यही कारण है कि कनखल की कॉलोनियों में शुमार सर्वप्रिय विहार में मंगलवार शाम उस समय बिजली के चार खंभे भरभरा कर गिर गए। जिस दौरान इन पर काम चल रहा था। हालांकि, काम के चलते लाइन में करंट काट दी गई थी।

इनमें से एक खंभा मोहल्ले में खड़ी कार पर भी जा गिरा. बस गनीमत यह रही कि उसमें कार मालिक निकलकर घर गया था। जिससे वो खंभे की चपेट में आने से बच गया। वहीं, मोहल्ले में काफी लोग घूम भी रहे थे, जो बाल-बाल चोटिल होने से बचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से यह बिजली के खंभे जर्जर हालत में थे। विद्युत विभाग को कई बार कहने के बावजूद इन्हें नहीं बदला गया था।

क्या कहते हैं क्षेत्रवासी:

स्थानीय निवासी मयंक शर्मा का कहना है कि 10 साल पहले मोहल्ले के जर्जर खंभों को बदला गया और उनकी जगह नए खंभे लगाए गए थे, लेकिन ये खंभे 10 साल भी नहीं चल पाए और आज इनमें से चार खंभे धराशायी हो गए। इसमें एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि, राहगीर भी हादसे में बच गए। मामले में स्थानीय पार्षद व बीजेपी विधायक को भी अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *