उत्तराखंड में पंचायत चुनाव जीतने के बाद पहली बार आया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का बयान………
देहरादून: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर एक बार फिर मेरी दावेदारी। वही प्रीतम सिंह पर साधा निशाना। कहा जब खुद पंचायती राज मंत्री थे तब कालसी ब्लॉक की सभी सीट कर दी थी आरक्षित। ताकि मैं चुनाव नहीं लड़ सकूँ फिर मुझे विकासनगर जाकर चुनाव लड़ना पड़ा दूसरी विधानसभा मे जाकर तब भी मैं जीती। कहा ये तो समय हैं समय बदलता जरूर हैं समय हमेशा एक सा नहीं रहता।

