उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास से साथ हुआ संपन्न……..
हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ,महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पद्म भूषण भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के गठन के साथ हो राज्य के विकास में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र की आत्म बताते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकारों ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ को सामने लाने का कार्य किया है। उन्होंने उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ऑडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूनियन ने पत्रकारिता की मर्यादाओं और मूल्यों को मजबूती से आगे बढ़ाया है।
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार जिला इकाई के गठन के 25 साल पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म भूषण भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भले ही युवा अवश्य में हो मगर राज्य ने विकास के पथ पर तेजी से आगे कदम बढ़ाए है। साल 2000 में उत्तराखंड के साथ ही 2 अन्य राज्यों का निर्माण भी हुआ था मगर इन तीनों राज्यों ने सबसे तेज प्रगति उत्तराखंड ने की है और राज्य के विकास में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है।
रजत जयंती समारोह में बोलते हुए आध्यात्मिक गुरु करौली शंकर महादेव ने भी अपने ऑडियो संदेश में पत्रकारों को देश और समाज के विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और उससे जुड़े पत्रकारों का समाज के लिए जो योगदान है वह अविस्मरणीय है।
समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष संजय आर्य ने यूनियन के गठन से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सदैव जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज़ को बुलंद किया है।
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और समाज को दिशा देने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यूनियन से जुड़े पत्रकारों की निष्पक्ष एवं सच्ची पत्रकारिता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भाग लेने वाले पत्रकारों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उस दौर में पत्रकारों ने आंदोलन की आवाज़ को देशभर तक पहुंचाया। विधायक चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य का गठन संभव हो पाया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों की भी सराहना की।
हरिद्वार की मेयर किरण जैसल ने समारोह में उपस्थित पत्रकारों को रजत जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी लेखनी समाज को जागरूक करने का कार्य करती है।
हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। यूनियन की 25 वर्षों की संघर्षपूर्ण, समर्पित एवं प्रेरणादायी यात्रा को समर्पित इस समारोह में पत्रकारिता के मूल्यों, सामाजिक सरोकारों और भविष्य की दिशा पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा की स्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कथावाचक रविदेव शास्त्री ने की।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपने संबोधन में यूनियन के 25 वर्षों के संघर्ष, उपलब्धियों और पत्रकार हितों के लिए किए गए आंदोलनों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसमें सत्य, निष्पक्षता और सामाजिक प्रतिबद्धता सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे मानकों और मर्यादाओं का पालन करते हुए निर्भीक और ईमानदार पत्रकारिता करें। साथ ही उन्होंने बताया कि यूनियन लगातार पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए संघर्षरत है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समारोह पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करने वाला रहा।
अध्यक्षीय भाषण में रविदेव शास्त्री ने कहा कि बदलते समय में पत्रकारिता के सामने नई चुनौतियां हैं, लेकिन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सदैव सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा समाज के लिए किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए यूनियन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यूनियन के वरिष्ठ सदस्य प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा ने समारोह में शामिल हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा, डॉ. विशाल गर्ग, विजयपाल बघेल ग्रीन मैन, नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा,आचार्य आनंद वललभ जोशी, लोकेंद्र अंथवाल डॉ विजयपाल सिंह, सरिता अग्रवाल, विजेंन्द्र गर्ग, डीपी सिंह,राखी सजवाण, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा,प्रदीप झा, विपिन शर्मा, संदीप गोयल, सुनील सेठी, वंदना गुप्ता,श्रीकांत वशिष्ट प्रमोद शर्मा,गगन गुप्ता, प्रेस क्लब महामंत्री दीपक मिश्रा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर सुनील दत्त पांडेय, आदेश त्यागी, अविक्षित रमन, डॉ हिमांशु द्विवेदी डॉ प्रदीप जोशी संदीप चाकलान, रोहित सिखोला ब्रजपाल सिंह, सीमा चौहान, अमित कुमार गुप्ता, मनोज कुमार खन्ना, राजकुमार पाल, संजय शर्मा, गगनदीप गोस्वामी, महेश पारिक, ऋषि सचदेवा, संजय संतोषी, अमित शर्मा, संजय रावल अनिरुद्ध भाटी, संजय चौहान, नरेंद्र ढलला,गौरव चक्रपाणि,जगदीश देशप्रेमी, रामकुमार शर्मा, देवेश शर्मा सुमित तिवारी, कुलदीप अग्रवाल, आशु शर्मा राजीव तुमबड़िया देवेश सागर,मनोज सेठी, मनोज शर्मा, देवेश वर्मा, सहित प्रेस क्लब सदस्यों सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी ने यूनियन की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
