उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से होगी शुरू, 19 नवम्बर क़ो श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट होंगे बंद देखिए आज की मनमोहक तस्वीरें…..

देहरादून: बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से होगी शुरू। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए विधि विधान से बंद किए जाएंगे।

इसके लिए मंगलवार आज से धाम में कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बद्रीनाथ मंदिर के धर्म अधिकारी राधा-कृष्ण थपलियाल ने दी जानकारी।

परंपरा अनुसार बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया मंगलवार भगवान गणेश के मंदिर के कपाट बंद होने के साथ शुरू होगी।

16 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर, 17 नवंबर को खड़क पुस्तकों को गर्भगृह में रख वेद रिचाओं का वादन बंद होगा।

18 नवंबर को महालक्ष्मी गर्भ गृह में विराजमान होगी इसके बाद 19 नवंबर को पंचांग गणना और धार्मिक मान्यताओं के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई 14 नवंबर तक 1738872

• 14 नवंबर रात्रि तक पहुंचे तीर्थयात्री- 4311

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 27 अक्टूबर @कपाट बंद होने तक 1563278
(हेलीकॉप्टर से कपाट बंद होने तक पहुंचे 151795 तीर्थयात्री भी शामिल)

3-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 27 अक्टूबर® कपाट बंद होने तक तक 485688

4-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 अक्टूबर ©कपाट बंद होने तक 624516

• 14 नवंबर तक श्री बदरीनाथ-@केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 3302150

• 27 अक्टूबर तक श्री ©गंगोत्री-®यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 1110204

14 नवंबर शाम तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 4412354

• श्री हेमकुंट साहिब- लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर कपाट बंद की तिथि तक
तक 247000

• चारधाम यात्रियों की संख्या श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीरथ सहित -4659354

2022
चारधाम कपाट बंद होने की तिथियां

• श्री बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर को बंद होंगे।
• श्री केदारनाथ धाम बृहस्पतिवार 27 अक्टूबर को कपाट बंद हुए।
• श्री यमुनोत्री धाम 27 अक्टूबर कपाट बंद हुए।
• श्री गंगोत्री धाम बुद्धवार
26 अक्टूबर कपाट बंद हुए।

• द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे।

• तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 7 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हुए।

• चार धाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं।
•श्री बदरीनाथ धाम में 14 नवंबर को बर्फबारी के बाद सर्दी बढ़ी।
• बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू है।
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी);/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ द्वारा जारी किये जा रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *