उत्तराखंड में यहाँ भागीरथी नदी में बह रहा था पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को ऐसे बचाया….

देहरादून : आज जड़भरत घाट उत्तरकाशी से एक स्थानीय युवक द्वारा SHO कोतवाली उत्तरकाशी को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि “भागीरथी नदी में एक युवक तिलोथ की तरफ से बहते हुए आ रहा है” सूचना पर तत्काल कोतवाली उत्तरकाशी से प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुण्ठी मय हमराह जवान गोविंद,सरदार सिंह नेगी, दीपक चौहान,गणेश कुमार व होमगार्ड कृष्णा भट्ट के साथ रस्से व ट्यूब लेकर मौके पर पहुंचे तथा नदी के तेज बहाव में बहते हुए युवक को ट्यूब व रस्से की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

युवक राहुल पुत्र श्री ऋषि पाल उम्र करीब 30 वर्ष बाल्मीकि बस्ती, उत्तरकाशी का निवासी निकला, युवक द्वारा बताया गया कि वह “नदी किनारे गङ्गा जल भरने गया था, जहां उसका पांव फिसल कर वह नदी में गिर गया था, पानी का बहाव तेज होने के कारण वह संभल नहीं पाया और नदी में बहता ही चला गया।”

पुलिस ने युवक को कोतवाली उत्तरकाशी में लाकर जूस पिलाया तथा सही सलामत उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक व परिजनों द्वारा पुलिस का दिल से धन्यवाद व्यक्त किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *