उत्तराखंड में तहसीलदार को रिश्वत देने वाले कांग्रेस नेता गुल मोहम्मद की तस्वीर भी आई सामने, देहरादून पुलिस ने बताई पूरी कहानी……
देहरादून: दिनांक 04.07.2023 को लगभग समय 12.00 बजे तहसील देहरादून में तहसील दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई की जा रही थी इसी दौरान देवेन्द्र पुत्र देवी सिंह निवासी ग्राम मियांवाला परगना परवादून जनपद देहरादून का जिलाधिकारी महोदया एवं उपजिलाधिकारी से मार्क किया हुआ प्रार्थना पत्र लेकर गुल मौहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी कारगी ग्रान्ट आया और प्रार्थना पत्र में 17,500 रुपये रखकर तहसीलदार सदर देहरादून मौ0 शादाब को प्रार्थना पत्र के अन्दर रखकर घूस देने का प्रयास करने लगा ।
उस समय तहसील के अन्य कार्मिक संगत सिंह सैनी, कृपाल सिंह राठौर व सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे । तहसीलदार सदर देहरादून व अन्य तहसील कर्मियों द्वारा गुल मौहम्मद को मौके पर ही पकड लिया गया।
जिस सम्बन्ध में तहसीलदार सदर देहरादून द्वारा कोतवाली नगर देहरादून में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त को कल दिनांक 05.07.2023 को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
अभियुक्त – गुल मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफ्फार नि0 कारगी ग्रान्ट नियर एचपी गैस गोदाम थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 32 वर्ष।