उत्तराखंड के बदरीनाथ में श्राद्ध पक्ष में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी, लगातार बारिश और आपदा का असर……..

जोशीमठ: लगातार बारिश, आपदा और हाईवे बंद होने से समस्या बढ़ती जा रही है। पितरों का तर्पण और पिंडदान कराने के लिए पिछले साल के मुकाबले अब तक आधे से भी कम श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।

श्राद्ध पक्ष के दौरान पिंडदान और तर्पण करने के लिए बदरीनाथ में इस साल पिछले साल के मुकाबले आधे से भी कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस साल लगातार हो रही बारिश, आपदा, भूस्खलन व बदरीनाथ हाईवे की बदहाल स्थिति का असर बदरीनाथ धाम की यात्रा पर दिखाई दे रहा है।

बदरीनाथ धाम में श्राद्ध पक्ष से द्वितीय चरण की यात्रा का आरंभ माना जाता है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पितरों का तर्पण और पिंडदान कराने ब्रह्मकपाल तीर्थ पहुंचते हैं। इसके बाद से धाम में आने वाले यात्रियों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगता है। इस साल श्राद्ध शुरू हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक श्रद्धालुओं की संख्या में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है।

ब्रह्मकपाल के तीर्थपुरोहित मदन कोठियाल ने बताया कि इस बार बरसात में हुई टूटफूट का असर यात्रा पर दिखाई दे रहा है। पिछले साल श्राद्ध पक्ष के दौरान हर दिन एक हजार से अधिक श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण करवाने आए थे। इस साल अब तक हर दिन चार से पांच सौ लोग ही पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *