उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, दूसरे दिन हुए इतने नामांकन…..
देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए दो दिनों में 4060 नामांकन पत्रों का विक्रय और 1068 नामांकन पत्र जमा किए गए है।
सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 452, प्रधान ग्राम पंचायत के 384, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 201 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 31 सहित कुल 1068 नामांकन पत्र जमा किए गए।
जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है।