उत्तराखंड में टिहरी जिला एंव सत्र न्यायधीश का बड़ा फैसला इन पंचायत प्रतिनिधियों की शपथ ग्रहण पर लगाई रोक……..
देहरादून: जिला एंव सत्र न्यायधीश की अमित कुमार सिरोही की अदालत ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में दो जगह नामों की याचिका की सुनवाई।
जौनपुर विकासखंड के बिच्छु से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना देवी और कीर्तिनगर विकासखंड के चिलेड़ी जिला पंचायत सीट से निर्वाचित उत्तम असवाल के शपथ ग्रहण पर लगाई रोक।
अधिवक्ता जयवीर सिंह रावत ने बताया की
याचिका की अग्रिम सुनवाई 11 सितम्बर होगी।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की शपथ 29 अगस्त को है तय। जबकि जिला पंचायत सदस्यों की शपथ 1 सितंबर को है नियत।