उत्तराखंड में कार आई चपेट में बाल बाल बचा चालक, मसूरी में एक बार फिर हुआ बड़ा भूस्खलन….
देहरादून : मसूरी में बारिश लगातार होने से जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है वही मसूरी के कई जगह भूस्खलन होने के बाद सड़क पर आए मलवा और पत्थर से मार्ग बाधित है मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर बाटा घाट के पास भूस्खलन होने से मार्ग पा आये मलवा से मार्ग बंद हो गया जिसको राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाया गया वहीं दूसरी ओर मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से लोगों की दिक्कतें कम नहीं हो रही है।
मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन की चपेट में एक कार आ गई जिससे कार बूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गया। मसूरी देहरादून मार्ग पर हो रहे भूस्खलन से मार्ग बाधित होने से लगातार वाहनों का लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मसूरी प्रशासन और पुलिस लगातार मसूरी देहरादून मार्ग पर लग रहा जाम को व्यवस्थित करने के लिए प्रयास कर रहा है वहीं शनिवार को दोपहर को मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन होने से कुछ समय के लिए बंद गया था जिसको लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी के माध्यम से सडकपर आये मलवे और पत्थरों को हटाकर मार्ग को खोला गया।
मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है वही मार्ग खुलने पर वाहनों वको हल्के हल्के करके निकाला जा रहा है वहीं रात को सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी देहरादून मार्ग को बंद किया जा रहा है जिससे कि किसी प्रकार की घटना ना हो।