उत्तराखंड के मसूरी का ड्रेनेज सिस्टम ढाई अरब से तैयार होगा , सात जोन में बांटकर योजना का खाका खींचा…….

देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी में 50 क्रास ड्रेनेज, आरसीसी ड्रेनेज, ओपन ड्रेनेज समेत अन्य सिस्टम को तैयार किया जाएगा। सिंचाई विभाग ने मसूरी के लिए 22 किमी लंबा ड्रेनेज प्लान तैयार कर लिया है। इस पर करीब ढाई अरब खर्च होने का अनुमान है। मसूरी में हर वर्ष औसतन 1600 एमएम बरसात होती है। इससे जलभराव और भूधंसाव की स्थिति न हो, इसके लिए सिंचाई विभाग ड्रेनेज प्लान बनाने के काम में जुटा था।

अब इसकी डीपीआर तैयार हो गई है, जिसका परीक्षण विभागीय स्तर पर चल रहा है। इस काम पर 245 कराेड़ 97 लाख खर्च होने का आकलन किया गया है। सात जोन में बांटकर तैयार की गई योजना सिंचाई विभाग ने 11 वार्ड वाले मसूरी को सात जोन में बांटकर योजना का खाका खींचा है।

इसके तहत 50 क्रास ड्रेनेज, आरसीसी ड्रेनेज, ओपन ड्रेनेज समेत अन्य सिस्टम को तैयार किया जाएगा। इनको सात स्टार्म ड्रेनेज आउटफाॅल से जोड़ना होगा। ये आउटफाॅल किसी गदेरे आदि से जुड़े होंगे, जिससे बरसात का पानी बाहर निकल जाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *