उत्तराखंड में छात्र छात्राएं ध्यान दें 15 सितम्बर तक ऐसे कर सकते है हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2023 परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन, जानिए 3 आसान स्टेप….
देहरादून: परिषदीय परीक्षा 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की नामावली के संशोधन के सम्बन्ध समय दिया गया है।
जनपद के समस्त हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट (शासकीय / अशासकीय / मान्यता प्राप्त) विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, उत्तराखण्ड को अवगत करने का कष्ट करें कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2023 परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 31 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे गये हैं।
ऑनलाइन पोर्टल से भरे गये आवेदन पत्रों में परीक्षार्थी के नाम, माता एवं पिता के हिन्दी में अंकित नाम में किसी भी तरह की त्रुटि हो तो उसका संशोधन दिनांक 15 सितम्बर, 2022 के तक करना सुनिश्चित करें। पोर्टल परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के Board Examination आइकन पर उपलब्ध है। पोर्टल संशोधन हेतु दिनांक 15 सितम्बर, 2022 की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा। विद्यालय का यूजर आईडी व पासवर्ड पूर्ववत् रहेगा ।
हिन्दी में अंकित नामो के त्रुटि सुधार हेतु निम्नवत् कार्यवाही करें।
(i) NOMINAL ROLL PDF डाउनलोड करें। हिन्दी के नामों की जाच करें।
(ii) त्रुटि पाये जाने पर विद्यार्थी डाटा सुधार पर Click कर एडिट पर जायेंगे।
(iii) हिन्दी के त्रुटिपूर्ण नामों के नीचे बने बाक्स पर Kurti dev 10 से नाम टाइप करे तथा Submitकरें