उत्तराखंड में बेरोजगारी के दंश पर बड़ा कटाक्ष कर गया गीत पटवारी , देखिए रोहित चौहान और राज टाइगर का नया गीत….
देहरादून : पहाड़ के युवाओं के मुद्दों को अपनी आवाज देने वाले गायक रोहित चौहान और राज टाइगर का नया गाना पटवारी हम सबके बीच में है जिसमें युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे को उन्होंने पुरजोर तरीके से उठाया है दोनों कलाकारों ने गीत के माध्यम से बेरोजगारी को लेकर सवाल खड़े किए हैं समूह गांव की भर्ती और फिर उसके बाद हुए विवाद के चलते लगातार भर्ती प्रक्रिया लटकती रही।
इस पर भी दोनों गायकों ने सवाल खड़े किए हैं दोनों गायकों के गीत को प्रदेश के युवा खर्चा पसंद कर रहे हैं आपको बता दें गीत का वीडियो रिलीज भी हो चुका है जिसमें साफ तौर पर दिखाया गया है कि कैसे युवा नौकरी और बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं शादी तक के लाले उन्हें इसलिए पड़ गए क्योंकि वह कोई रोजगार नहीं करते।
आपको बता दें गीत में दो दोस्त अपनी प्रेमिका को इस वायदे के साथ शादी का इंतजार के लिए कह रहे हैं कि जब समूह ग की भर्ती आ गई है वह पटवारी बनने वाला है इस बीच गीत आवेदन तैयारी फिजिकल की प्रक्रिया की बयान करता है लेकिन अंत में खबर युवाओं का दिल तोड़ जाती है कि पटवारी भर्ती फिर अटक गई इस बीच उसकी प्रेमिका की शादी फौजी के साथ हो जाती है गीत कांति रोचक अंदाज में फिल्म धड़कन में सनी देओल के चर्चित डायलॉग अंजलि अंजलि में 1 दिन मैं पटवारी जरूर बनूंगा के साथ होता है।
साफ है बेहद मनोरंजक तरीके से दोनों युवकों ने प्रदेश की एक बड़ी समस्या पर सबका ध्यान खींचा है युवाओं का भरपूर प्यार इस गीत को मिल रहा है इतने कम समय में लाखों न्यूज़ आना इस बात की तस्दीक करता है कि युवाओं को यह मुद्दा पसंद आ रहा है।