उत्तराखंड में आपदा से अब तक 23 लोगो की हुई मौत, थराली में भरभराकर टूटा आशियाना, आफत की बारिश जारी….

नैनीताल : आपदा से अब तक 23 लोगो की हुई मौत।

6 लोगो की मौत हुई थी कल, आज 17 लोगो की मौत की हुई पुष्टि,

रामगढ़ नैनीताल में अब तक 9 लोगो के मरने की हुई पुष्टि,

कई लोगो के लापता होने की भी है सूचना,

राहत बचाव और रेस्क्यू के लिए वायु सेना के 3 हेलीकॉप्टर पंहुंचे उत्तराखंड,

एक हेलीकॉप्टर पंत नगर एयरपोर्ट पर उतर, एक गोचर हवाई पट्टी पर उतरा,

बीते 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश तीसरे दिन आफत बन कर बरसी है ,लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चला है. वहीं थराली ग्वालदम -कर्णप्रयाग मोटरमार्ग भी जगह जगह मलबा और बोल्डर आने से बन्द पड़ा है राष्ट्रीय राजमार्ग नलगावँ ,नासिर बाजार सिमलसैण समेत कई अन्य स्थानों पर अवरुद्ध है वहीं देवाल मुन्दोली मोटरमार्ग भी कई स्थानों पर मलबा आने से बाधित चल रहा है।

इधर नगर क्षेत्र थराली के सिमलसैण में बारिश के चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं इस मकान के आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली कर दिया गया है ,वहीं पिण्डर नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से दशहत का माहौल बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *