उत्तराखंड में आया बर्फीला तूफान, चमोली के नीती घाटी में कई मकानों की छत उड़ीं……..

देहरादून: चमोली जिले में भारी वर्षा और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नीती घाटी के गमशाली और कोषा गांवों में बर्फीले तूफान ने कई घरों की छतें उड़ा दीं, जिससे ग्रामीणों के सामने आवास का संकट खड़ा हो गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नुकसान का आकलन करने के लिए टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क है।

चमोली जिले में वर्षा और बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड हो रही है। नीती घाटी के गमशाली और कोषा गांव में मंगलवार दोपहर बर्फीला तूफान चलने से कई घरों की छतें उड़ गई।

इसकी जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी गौरव कुमार ने उप जिलाधिकारी ज्योतिर्मठ को नुकसान के आकलन के लिए निरीक्षण टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

जनपद में जारी बर्फबारी स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। कोषा गांव में बर्फीली हवाओं के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं, जिससे ग्रामीणों के सामने रहने का संकट उत्पन्न हो गया है।

स्थानीय निवासी दीपक राणा ने बताया कि तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पल भर में घरों के ऊपरी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीणों के सामने रहने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत शासन-प्रशासन को दी।

मौसम विभाग ने पहले ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की थी। चमोली जनपद में मंगलवार से मौसम में बदलाव आया है।

इसके चलते बदरीनाथ धाम, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, नीती घाटी, औली और मंडल घाटी की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं निचले इलाकों में वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बर्फबारी व वर्षा के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है

ज्योतिर्मठ के उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि जहां-जहां भी बर्फीले तूफान से नुकसान हुआ है, वहां शासन की टीम पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगी। सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बाधित सड़क मार्गों को समय पर सुचारु किया जा सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *