उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, चमोली में कार खाई में गिरने से चालक की मौत……..
चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चमोली जिले के थराली ब्लॉक में एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है, जिसमें एक कार चालक की मौके पर ही जान चली गई।
हादसा कुलसारी-नैल ढालु मोटर मार्ग पर हुआ, जहां देवाल के उलंग्रा गांव निवासी प्राणी दत्त कुनियाल (65 वर्ष) अपनी कार (UK 11 A 3154) चला रहे थे। मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरकर दूसरी सड़क पर जा पहुंचा। इस दौरान चालक बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद थराली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों और पुलिस की मदद से घायल को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक प्राणी दत्त कुनियाल पुत्र मथुरा दत्त कुनियाल थे और उलंग्रा गांव, देवाल के निवासी थे।
परिवार में शोक की लहर है। परिजन इस अचानक हुई त्रासदी से सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। थराली थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया, “घटना स्थल से रेस्क्यू कर घायल को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मृतक का पंचनामा पूरा किया जा रहा है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।”
यह घटना उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों की एक और मिसाल है। इसी तरह हाल ही में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील से करीब 18 किलोमीटर दूर बोयल गांव में एक कार खाई में गिर गई थी। इस हादसे में कार सवार शिवनाथ पुत्र प्रेम नाथ (65 वर्ष) और भोपाल सिंह पुत्र शेर सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गई थी। दोनों बोयल गांव के निवासी थे।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और हादसों के पीछे की वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
