उत्तराखंड में युवाओं का जज्बा देखिए, अग्निपथ भर्ती: उत्तराखंड में 63 हजार से ज्यादा युवाओं ने कराया पंजीकरण…..
देहरादून: उत्तराखंड में 63 हजार से ज्यादा युवाओं ने कराया पंजीकरण, ये प्रमाणपत्र लाना होगा जरूरीप्रदेश की पहली अग्निपथ भर्ती के लिए आने वाले युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र भर्ती स्थल पर लाना आवश्यक है। प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंध रहेगा।
उत्तराखंड में कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में 19 अगस्त से होने वाली प्रदेश की पहली अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से भर्ती को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि भर्ती होने के लिए आने वाले युवाओं को कोविड का वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र लाना जरूरी है।
सेना भर्ती अधिकारी कर्नल मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता को चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग और पार्किंग एरिया पर व्यवस्था बनाने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस की तैनाती से संबंधित सूची उपलब्ध कराने, शिक्षा विभाग को भर्ती में युवाओं के प्रमाणपत्रों की जांच गंभीरतापूर्वक करने, ऊर्जा निगम को बिजली सप्लाई सुचारू रखने आदि के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि भर्ती होने के लिए आने वाले युवाओं को वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र भर्ती स्थल पर लाना आवश्यक है। प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंध रहेगा। शहर में जो भी पशु स्वामी अपने पशुओं को छोड़ता है तो उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। जिस होटल में रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई जाती उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एएसपी शेखर चंद्र सुयाल, नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ जीएल कोहली, सीओ ऑपरेशन विशाल सैनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सात जिलों से 63,360 युवा करेंगे प्रतिभाग
अग्निपथ भर्ती के लिए 63,360 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भर्ती के लिए चमोली जिले के 9306, देहरादून के 9148, हरिद्वार के 6812, पौड़ी गढ़वाल के 16330, रुद्रप्रयाग के 6357, टिहरी गढ़वाल के 9784 और उत्तरकाशी जिले के 5623 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
रुद्रप्रयाग तहसील में प्रमाण पत्रों को बनाने में जुटे युवा
अग्निवीर योजना में आगामी महीने होने वाली भर्ती के लिए युवा तहसील स्तरीय प्रमाणपत्र बनाने में जुट गए हैं लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते युवाओं को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
युवा सेना भर्ती के लिए पर्वतीय, स्थायी, जाति, आय व अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए तहसील पहुंचे लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते युवाओं को खासी दिक्कत हो रही है। तहसील मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से ही युवाओं की भीड़ जुट गई थी। युवा प्रदीप, नरेश, दिनेश आदि ने बताया कि वह सुबह 9 बजे तहसील पहुंच गए थे लेकिन दोपहर बाद आवेदन प्रपत्र जमा हो पाए। उधर, ऊखीमठ व जखोली में भी यही स्थिति बनी हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने प्रशासन से तहसीलों में युवाओं के सेना भर्ती के लिए जरूरी प्रमाण पत्रों के लिए अलग से काउंटर स्थापित करने की मांग की है।