उत्तराखंड के चमोली मे आज यहाँ फटा बादल, देखिए तस्वीरे……

चमोली: चमोली में भारी बारिश के कारण हाईवे जगह-जगह बंद है वहीं चमोली के देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव मोपाटा में भूस्खलन की जद में आने से पति-पत्नी मलबे में दब गई , दो अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वही मलवे में दबने से 15 – 20 पशु में मलवे में दबे है।

चमोली में नंदप्रयाग , कमेड़ा ,भनेरपानी ,पागलनाला, गुलाकोटी ,और ग्वालदम हाईवे सिमलसेंण और कुलसारी के पास फिलहाल बन्द है। हाईवे को BRO के द्वारा सुचारू करने का काम किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *