उत्तराखंड मे पोखरी के हरिशंकर विद्यालय में भालू की दूसरी घटना , छात्र पर किया हमला……

चमोली: चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिशंकर परिसर में सोमवार सुबह एक बेहद गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई, जब अचानक एक भालू विद्यालय परिसर में घुस आया। भालू ने एक छात्र अरब पर हमला कर उसे पास की झाड़ियों की ओर घसीट लिया, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार भालू विद्यालय भवन के अंदर तक आ गया और कक्षा के दरवाजे तक पहुंच गया। खतरे को भांपते हुए बच्चों ने तत्काल दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान भालू ने एक छात्र पर नाखूनों से हमला कर उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे झाड़ियों में ले गया।

छात्र की चीख-पुकार सुनकर दो छात्रों, एक छात्रा और एक शिक्षक ने साहस का परिचय देते हुए शोर मचाया और झाड़ियों की ओर दौड़े। शोरगुल से घबराकर भालू छात्र को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद घायल छात्र को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा गया।

घटना के बाद विद्यालय परिसर में भय का माहौल बना हुआ है। शिक्षकगणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार वन विभाग को क्षेत्र में भालुओं की आवाजाही की सूचना दी गई थी, लेकिन वन विभाग की ओर से न तो गश्त बढ़ाई गई और न ही कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था की गई।

इस घटना को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। उन्होंने शासन-प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि विद्यालयों और आबादी वाले क्षेत्रों में वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाई जाए तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *