उत्तराखंड में यहाँ SDRF बनी मददगार, यहाँ यात्रियों, स्कूली बच्चों,स्थानीय लोगों को निकाला सुरक्षित……
Video Player00:0000:00
चमोली: जनपद चमोली में अतिवृष्टि से बाधित हुआ मुख्य मार्ग, SDRF ने यात्रियों व स्थानीय लोगों को निकाला सुरक्षित।
जनपद चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ में अतिवृष्टि से गदेरे में आये उफान के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे अनेक स्थानीय लोग व यात्री वहीं फंस गए।
उक्त घटना की जानकारी पर हे0का0 लवकुश के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पांडुकेश्वर से गांव लामबगड़ जा रहे 20-25 स्कूली बच्चों को उफनते नाले से सकुशल मार्ग पार कराने के साथ ही स्थानीय लोगों व उनके वाहनों को भी सुरक्षित पार कराया। इसके अतिरिक्त वहाँ फंसे 50 यात्रियों को भी सुरक्षित निकालकर गन्तव्य की ओर रवाना किया गया।