उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से भीमताल क्षेत्र के स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद……
नैनीताल: जिले के भीमताल ब्लॉक स्थित पांडे गांव इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए, गुलदार और बाघ के बार-बार नजर आने से इलाके में भय का वातावरण व्याप्त है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है, जिसके कारण कई家长 अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे थे।
इस स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) एचबी चंद ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रभावित विद्यालयों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजरौली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौल, प्राथमिक विद्यालय पांडेगांव, प्राथमिक विद्यालय भांकर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भांकर शामिल हैं।
डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक विद्यालयों के द्वार बंद रखे जाएं। ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वन विभाग की टीमें भी क्षेत्र में सक्रिय हैं, लेकिन फिलहाल जंगली जानवरों की गतिविधियां जारी रहने से सतर्कता बरती जा रही है।

