सरकार की चेतावनी : समय है अभी भी मान जाओ वरना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ये चेतावनी जरूर पढ़ लो….
दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री लगातार पर्यटन स्थलों में बढ़ती भीड़ और कोरोना को लेकर उनकी बेपरवाही को लेकर सचेत कर चुके हैं प्रधानमंत्री कह चुके हैं की देश में तीसरी लहर खुद ब खुद चलकर नहीं आएगी अगर हम इसी तरीके के हालात बनाए रखेंगे मास्क नहीं लगाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखेंगे तो तीसरी लहर आने से कोई नहीं रोक सकता प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और उनके अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए बहुत ही कड़ा पत्र लिखते हुए स्पष्ट कह दिया है कि अगर बाजारों और पर्यटन स्थलों पर वर्तमान की तरह ज्यादा भीड़ दिखी तो सब कुछ फिर से बंद कर दिया जाएगा यानि जहाँ भीड़ दिखाई दी वहाँ सबकुछ बंद कर दिया जाएगा । ऐसे में गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि राज्य अपने स्तर पर अपने हिसाब से इन चीजों को सुधारें नहीं तो भविष्य की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने होंगी।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को भेजी अपनी चिट्ठी में स्पष्ट किया है कि अगर इसी तरीके से बाजारों पर्यटन स्थलों व अन्य जगहों पर भीड़ बनी रहेगी तो इसकी जिम्मेदार वहां का लोकल एडमिनिस्ट्रेशन होगा इसके लिए राज्य सरकार को पूरी तैयारी करनी होगी और इन इलाकों में सख्त से सख्त कदम उठाने होंगे केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक अगर लापरवाही ऐसे ही चलती रहे तो इन राज्यों के पर्यटन स्थलों से लेकर बाजार व अन्य जगहों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे राज्य सरकारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला स्तर पर अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दें कि बाजारों और पर्यटन स्थलों पर बेवजह की भीड़ भाड़ ना हो और जो लोग आ रहे हैं वह प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन कर रहे हैं या फिर हीं इसका ध्यान रखा जाए।
वही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्यों से कहा है कि जिन जगहों पर बेकाबू भीड़ दिखाई दे वहां के बाजारों और दुकानों पर सख्त से सख्त जुर्माना लगाया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की जाए होटल बार और रेस्टोरेंट पर ज्यादा शक्ति बढ़ती जाए केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने साफ कहा है कि जब तक जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर को रोक पाने में अक्षम होंगे स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अभी विदेश में कुणाल की लहर बनी हुई है लोगों को इस बात का अंदाजा होना चाहिए कि यह अभी खत्म नहीं हुई है।