उत्तराखंड के देहरादून में 210 करोड़ रुपए फंसे हैं, अब 05 लाख खातों में रकम लौटाने के लिए 03 माह तक चलेगा…….

देहरादून: राजधानी देहरादून में करीब 05 लाख बैंक खातों में 210 करोड़ रुपये की निष्क्रिय पूंजी पड़ी हुई है। अब इन खातों में वर्षों से रुकी इस रकम को उसके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने के लिए बैंक 03 माह का विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं।

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग की पहल पर शुरू किए जा रहे इस देशव्यापी अभियान का नाम है—“आपकी पूंजी, आपका अधिकार”। इसका मकसद बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन फंड्स और म्यूचुअल फंड्स में जमा अदावा (Unclaimed) राशि को पात्र लाभार्थियों तक वापस पहुंचाना है।

अभियान के तहत 14 और 15 नवंबर 2025 को देशभर के 100 जिलों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में देहरादून में भी दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें नागरिकों को निष्क्रिय खातों, बीमा दावों और अन्य वित्तीय संपत्तियों को पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई जाएगी।

देहरादून में 14 नवंबर को विशेष कार्यक्रम
देहरादून के अग्रणी जिला प्रबंधक संजय भाटिया ने बताया कि यह विशेष आयोजन 14 नवंबर (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे से आईआरडीटी प्रेक्षागृह, सर्वे चौक में होगा।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), सेबी, आईआरडीएआई, पीएफआरडीए सहित प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।देहरादून पर्यटन गाइड

यह कार्यक्रम स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस पहल से उम्मीद है कि लंबे समय से निष्क्रिय पड़े खातों में जमा जनता के करोड़ों रुपये फिर से अपने हकदारों तक पहुंच सकेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *