उत्तराखंड में दोहराया क्राइम सीन, चंद सेकेंड में 5.50 फीट ऊंची दीवार फांदकर कॉलेज में घुसा खालिद……

देहरादून: पुलिस खालिद को दोबारा उसी कॉलेज में लेकर आई जहां उसने परीक्षा दी थी, ताकि यह समझा जा सके कि वह सुरक्षा घेरा तोड़कर कैसे अंदर पहुंचा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी खालिद को देहरादून पुलिस बुधवार को हरिद्वार लेकर पहुंची। बहादरपुर जट स्थित बाल सदन इंटर कॉलेज में सीन दोहराने के दौरान आरोपी ने सबको हैरान कर दिया और कुछ ही सेकंड में कॉलेज की दीवार फांदकर अंदर चला गया।

मंगलवार को हरिद्वार और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने खालिद को लक्सर से गिरफ्तार किया था। हरिद्वार में पूछताछ के बाद उसे देहरादून ले जाया गया था। बुधवार को पुलिस उसे दोबारा उसी कॉलेज में लेकर आई जहां उसने परीक्षा दी थी ताकि यह समझा जा सके कि वह सुरक्षा घेरा तोड़कर कैसे अंदर पहुंचा। कॉलेज पहुंचने पर खालिद को पिछली तरफ ले जाया गया जहां उसने साढ़े पांच फीट ऊंची दीवार पर चढ़कर अंदर जाने का तरीका दिखाया। कुछ ही पलों में वह सीधे परीक्षा कक्ष नंबर नौ तक पहुंच गया जहां उसने परीक्षा दी थी। यह देखकर पुलिस अधिकारी और अन्य लोग हैरान रह गए।

पुलिस ने पूरे कॉलेज परिसर का बारीकी से मुआयना किया और एक शिक्षक से पूछताछ कर उनका मोबाइल नंबर भी नोट किया। निरीक्षण में यह सामने आया कि स्कूल की दीवार ऊंची होने के बावजूद आरोपी अंदर घुसने में सफल रहा। साथ ही छोटे गेट और खुली जगहों पर निगरानी की खामियां उजागर हुईं। पुलिस टीम ने आरोपी के हर मूवमेंट को ट्रेस किया। यह पूरी कवायद मामले की जांच को आगे बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को समझने के लिए की गई।

घर से लेकर पूरा रास्ता किया तय
पुलिस आरोपी को सुल्तानपुर स्थित उसके घर लेकर भी पहुंची। फिर ज्वालापुर और रानीपुर की नहर पटरी तक का पूरा रास्ता दोबारा तय किया। इसी नहर पटरी से आरोपी ने पेपर वायरल करने के बाद आईफोन फेंका था।

स्कूल प्रबंधक से भी की गई पूछताछ
देहरादून पुलिस ने जट बहादराबाद स्थित बाल सदन इंटर कॉलेज के प्रबंधक-प्रधानाचार्य भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान से भी पूछताछ की। करीब आधे घंटे तक टीम यहां रुकी रही। इस बीच एक अलग कमरे में धर्मेंद्र चौहान को बैठाए रखा। यहां उनसे भी सवाल जवाब किए गए। व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी जुटाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *