उत्तराखंड में आज राजराजेश्वराश्रम महाराज को मिला धमकी भरा पत्र…..
हरिद्वार : श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामण्डलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम को एक धमकी वाला पत्र मिला है। पत्र की भाषा हिंदी है। पत्र कविता के रूप में लिखा है। पत्र के अंत में तालिबान लिखा गया है। महामण्डलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। आनन-फानन में हरिद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साध ही धमकी भरे पत्र की जांच शुरू हो गई है।
महामण्डलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम संघ और बीजेपी से जुड़े बड़े संत हैं। उनको धमकी भरा पत्र मिलने से हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस हर पहलू से धमकी भरे पत्र की जांच कर रही है। पुलिस की जांच का विषय ये है कि आखिर ये पत्र किसने और क्यों भेजा है।
हरिद्वार सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि पत्र पोस्ट से आया है। ये किसी की शरारत लग रही है। लेकिन पुलिस धमकी भरे पत्र को फिर भी हल्के में नहीं ले रही है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।