उत्तराखंड में बारिश का कहर कोसी में उफान दो मकान जमींदोज़…….

रामनगर: प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसका असर ग्रामीण इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है।

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण चुकम ग्राम में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार जयकिशन पुत्र गोसाईराम और लीला देवी पत्नी हरीराम के मकान बारिश की मार झेल नहीं पाए और भरभरा कर गिर पड़े।

गनीमत यह रही कि समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवज़ा दिलाए जाने की मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *