उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर लोगों ने किया कब्जा, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर…..
हल्द्वानी: हल्द्वानी में जिला अधिकारी ने बैठक लेकर अधिकारियों को जिले में अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारियों को अपनी अपनी भूमि में हुए अतिक्रमण को तत्काल चिन्हित करने के निर्देश देते हुए बृहद रूप में अतिक्रमण अभियान चलाए जाने को कहा।
इसके साथ ही यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे स्थानों को भी चिन्हित करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल का कहना है कि अतिक्रमण कारी कोई भी हो अब उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।