उत्तराखंड के हरिद्वार में बजरंग दल की ‘शौर्य यात्रा’ पर पथराव, बुलडोजर लेकर पहुंचे लोग……..

हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर में बजरंग दल की ‘शौर्य यात्रा’ पर रविवार शाम पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए, जबकि पुलिस ने तुरंत पहुंचकर हालात को काबू किया। घटना के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर इलाके में रविवार शाम उस समय तनाव पैदा हो गया जब बजरंग दल की ‘शौर्य यात्रा’ पर कथित रूप से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया और कई लोग मौके पर बुलडोजर तक लेकर पहुंच गए। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति बिगड़ने से बच गई।

सूत्रों के अनुसार, बजरंग दल ने रविवार को तीन स्थानों ज्वालापुर, हरिद्वार शहर और कनखल से शोभायात्राएं निकाली थीं, जिनका एकत्रीकरण शाम को राम चौक पर होना था। जैसे ही जुलूस राम चौक पहुंचा, वहीं अचानक पथराव शुरू हो गया। इससे यात्रियों और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। पथराव की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस की कई टीमें, प्रशासनिक अधिकारी और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घटना के बाद बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. उन्होंने कहा, “धार्मिक जुलूसों पर हमले प्रशासन की नाकामी है. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर।
हरिद्वार सिटी एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पथराव की पुष्टि हुई है और मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि मौके से मिले वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है और संवेदनशील बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है. घटना के बाद ज्वालापुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन रात तक हालात सामान्य कर दिए गए. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *