उत्तराखंड में जितेंद्र चमोली को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी हिमांशु चमोली को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाती पौड़ी पुलिस……..
देहरादून: जितेंद्र नेगी के खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पौड़ी पुलिस ने मृतक जितेंद्र के मोबाइल से कुछ चैट प्राप्त की हैं, जिससे यह पता लग रहा है कि मृतक जितेंद्र नेगी और हिमांशु चमोली (भाजयुमो के प्रदेश मंत्री पद से हटा दिए गए) प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते थे। दोनों के मध्य देहरादून के रानीपोखरी में 3.5 बीघा भूमि की डील हुई थी। जिसके लिए मृतक जितेंद्र ने हिमांशु को 35 लाख रुपये दिए थे।
इसके बाद हिमांशु ने न तो जमीन का सेटेलमेंट किया और न ही पैसे लौटाए। मृतक के कॉल करने पर उसे रिसीव नहीं किया और न ही कोई प्रतिक्रिया दी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से वह वीडियो भी बरामद कर लिया है, जिसे आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया गया था। जिससे यह पुष्टि होती है कि जितेंद्र पैसे डूबने से व्यथित था। इस वीडियो में जितेंद्र ने हिमांशु चमोली पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जिसमें उसने कुल 57 लाख हड़प किए जाने की बात कही थी।
पुलिस ने हिमांशु चमोली को गिरफ्तार करते हुए उससे भी पूछताछ की। जिसमें भी यह बात सामने आई कि उसके और जितेंद्र के बीच जमीन की डील हुई थी। दूसरी तरफ जितेंद्र नेगी की अंत्येष्टि के दौरान उनके पैतृक घाट के पास शुक्रवार को लोगों ने हंगामा कर दिया। बिलकेदार मोटर मार्ग पर शव यात्रा को रोका गया और अंत्येष्टि से इन्कार करते हुए ग्रामीणों ने हिमांशु चमोली और अन्य आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान परिजनों, उक्रांद कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के कीर्तिनगर पुल पर जाम भी लगाया। आक्रोशित परिजनों, ग्रामीणों ने हिमांशु चमोली और अन्य आरोपियों पर गंभीर आरोप भी जड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के नेताओं को बाहर कर सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। उधर, कांग्रेस ने भी भाजयुमो नेता पर लगे गंभीर आरोपों के बाद सरकार को घेरा।
हिमांशु चमोली की हनक और महंगे शौक के वीडियो आए सामने, गंभीर आरोप भी लगे।
हिमांशु चमोली की गिरफ्तारी के बाद पार्टी संगठन ने उसे मंत्री पद से हटाते हुए किनारे कर लिया है। इसी बीच हिमांशु चमोली की हनक के कई वीडियो भी सामने आए हैं। वह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ दिख रहा है। लग्जरी करों और हवाई यात्रा के दौरान टशन के कुछ वीडियो भी सोशल और डिजिटल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दूसरी तरफ डोईवाला के एक युवक ने हिमांशु पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उससे जबरन फोल्ड-6 मोबाइल की मांग करने की बात भी वीडियो में कही।