उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से दहशत, यहां बताया जा रहा है केंद्र……
देहरादून: शनिवार की दोपहर पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.9 रही। भूकंप का केंद्र जीआईसी कर्मी, बागेश्वर के आसपास बताया जा रहा है। भूकम्प के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पिथौरागढ़ भूपेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार करीब 3.47 में मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।