उत्तराखंड में आज एस एम जे एन कॉलेज हरिद्वार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने किया सहयोग…..

हरिद्वार: एस एम जे एन पी जी कॉलेज परिसर मेंआज कॉलेज परिवार और इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में भारत के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के अनुभवी चिकित्सको ने 274 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। इस शिविर का उदघाटन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया।

इस अवसर पर श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कॉलेज परिवार द्वारा उठाए जा रहे इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा की केवल स्वस्थ व्यक्ति ही एक सुदृढ़ और सशक्त समाज की नींव रख सकता हैं। उन्होंने इस शिविर में आए हुए चिकित्सको की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सक मानव रूप में ईश्वर का ही अवतार हैं। इस शिविर में श्री महंत रविन्द्र पुरी जी ने कॉलेज के परिसर में आम्रपाली वृक्ष का पौधा भी रोपित कर स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

शिविर में मुख्य रूप से मेदांता के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस के तनेजा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुनील प्रकाश, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ पवन कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निधि गर्ग, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ मनीषा तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार ने शिविर में आए रोगियों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में ई सी जी, ब्लड शुगर, रक्त चाप तथा बी एम डी आदि की निशुल्क जांच की गई।

शिविर के आयोजकों के रूप में कॉलेज परिवार के अतिरिक्त इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन आर्य, या हरिद्वार चैप्टर द्वारा एसएम जै एन पीजी कॉलेज में एक मेडिकल सर्विस मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव द्वारा लगाया गया जिसमें डॉ एसके तनेजा कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील प्रकाश न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विकास ऑर्थोपेडिक सर्जन निधि कुमार गर्ग डेंटिस्ट डॉ पवन सिंह होम्योपैथिक डॉ मनीषा दीक्षित आयुर्वेदिक आरती गौतम ज्योति , अमित, वैदिक आर्य , उपेंद्र कुमार तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य प्रवीण वैदिक उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग जगदीश लाल पाहवा, विमल कुमार गर्ग सुरेश चंद गुप्ता समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, डॉ रमेश चंद्र शर्मा, श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट प्रशांत राजपूत आदि उपस्थित रहे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कॉलेज परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार लगातार सामाजिक हित के लिए अपना योगदान देता आया हैं और भविष्य में भी अपने प्रयासों को करता रहेगा।

उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के छात्रों तथा सम्पूर्ण कॉलेज परिवार को भी इस शिविर के आयोजन की बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ जे सी आर्य, डॉ मनमोहन गुप्ता, विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ सरोज शर्मा, डॉ पदमावती तनेजा आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *