आज भारत विकास परिषद,भेल, ज्वालापुर और भारतीय योग संस्थान, हरिद्वार की सहभागिता से योग शिविर का आयोजन किया…..

हरिद्वार : आज रविवार को भारतीय योग संस्थान, हरिद्वार के तत्वाधन में प्रेम नगर आश्रम के गोवेर्धन हाल में प्रातः 6.30 से 8.30 तक एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न योग शिक्षकों ने अलग अलग योग क्रियाएं, प्राणायाम कराये और उनके महत्व के बारे में बताया।

इस शिविर को संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान श्री देश राज जी ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि आजकल योग को विभिन्न बीमारियों के उपचार के रूप मे देखा जाने लगा है जबकि यह पूर्ण विज्ञान है एवं जीने की कला है। योग केवल व्यायाम या प्राणायाम नहीं बल्कि यह आहार, विहार एवं विचार का विज्ञान है। जीवन को पूर्ण रूप से जीने की कला हैं।

भारत विकास परिषद, भेल, ज्वालापुर ने भी इस शिविर मे सहभागिता की। परिषद की ओर से जगदीश लाल पाहवा जी पूर्व अध्यक्ष एवं माननीय सदस्य, एस के गुप्ता, अध्यक्ष, राज कुमार शर्मा, सचिव एवं उनकी धर्मपत्नी सविता शर्मा, प्रवीण अरोड़ा, सतीश अरोड़ा एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया। पाहवा जी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। अंत में भजन एवं प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *