उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष का दौरा होगा बेहद महत्वपूर्ण….
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष 4 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं संतोष उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा हारी हुई सीटों की समीक्षा करेंगे और विधानसभा प्रभारी व जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ चर्चा बैठक करेंगे अलग-अलग बैठकों में करीब 200 लोग शिरकत करेंगे।
इस समीक्षा बैठक के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 यानी लोकसभा चुनाव के लिए भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे पार्टी सूत्रों की माने तो यह बैठक बेहद अहम है इससे पहले इस बैठक की तैयारियों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी में संगठन व जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी समस्त कार्रवाई को पूरा कर रहे हैं।