अब यहाँ शादी करने के लिए ये TV एक्ट्रेस पहुँची उत्तराखंड के इस मंदिर में , यहाँ हुई थी शिव – पार्वती की शादी….
देहरादून : बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, कई सेलेब्स शादियां करके अपनी नई जिंदगी का आगाज कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं सीरियल दो दिल एक जान में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस निकिता शर्मा. निकिता शर्मा ने 14 नवंबर को उत्तराखंड के एक गांव में मंदिर में सात फेरे लिए और सादगी से शादी रचाकर अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल को यादगार बनाया।
गांव में हुई टीवी एक्ट्रेस की शादी
जब टीवी और बॉलीवुड इंड्स्ट्री के कई सेलेब्स ड्रीमी और लग्जूरियस लोकेशंस पर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. ऐसे में निकिता शर्मा ने अपनी वेडिंग के लिए उत्तराखंड के गांव के एक खास मंदिर को चुना. उन्होंने मंदिर में अपनी फैमिली और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई।
शिव-पार्वती के विवाह के लिए जाना जाता है ये मंदिर
सबसे खास बात यह है कि निकिता शर्मा ने उत्तराखंड के जिस मंदिर में अपने शादीशुदा जीवन का आगाज किया है, वो मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के लिए जाना जाता है. वहीं, जिस गांव में एक्ट्रेस ने शादी रचाई है वो भी भगवान विष्णु को समर्पित अपने मंदिर के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
जिस मंदिर में निकिता ने सात फेरे लिए हैं उसे लेकर मान्यता है कि इसी मंदिर में भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए इस मंदिर का नाम Triyuginarayan मंदिर रखा गया है. इसके नाम में Tri का मतलब- तीन, yugi का मतलब- युग या काल और narayan भगवान विष्णु के रूप में जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर छाए निकिता के वेडिंग फोटोज
निकिता शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इस खास गांव के खास मंदिर में शादी करने की जानकारी दी. निकिता ने अपनी एक पोस्ट में लिखा- जीवन भर के लिए बुक हो गई. मिस से मिसेज तक…महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत कर रही हूं….त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी की, जहां धनंजय अग्निकुंड में भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.. हर हर महादेव. निकिता की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।