अब उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों का इस दिन से बदलेगा समय देखिए आदेश….

देहरादून: नवम्बर, 2009 एवं शासनादेश सं0-741/XXIV – नवसृजित / 18-25 (06)/2009-TC दिनांक 28 अगस्त, 2018 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा निम्नानुसार विद्यालय संचालन की समय अवधि निर्धारित की गयी।

5000 फीट अथवा उससे कम

ग्रीष्मकालीन

01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 07:45 बजे से अपराहन 01:00 बजे तक

शीतकाल

01 अक्टूबर से 31 मार्च, तक प्रातः 09:15 बजे से | अपराह्न 03:30 बजे तक

5000 फीट से अधिक ऊँचाई
ग्रीष्मकालीन

01 अप्रैल से 30 जून तक प्रातः 07:45 बजे अपराह्न 01:00 बजे

शीतकाल
01 जुलाई से 31 मार्च, प्रातः 09:15 बजे से | अपराह्न 03:30 बजे तक।

उक्त शासनादेशों की छायाप्रति संलग्न करते हुये निर्देशित किया जाता है कि प्रारम्भिक स्तर के विद्यालयों का संचालन अवधि उक्त शासनादेशों में दिये गये प्राविधानों के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *