अब मसूरी में दूर होगी पार्किंग की दिक्कत, सीएम ने बहुउद्देश्यीय हॉल एवं 150 वाहनों की पार्किंग का किया लोकार्पण….
देहरादून : मसूरी में दूर होगी पार्किंग की दिक्कत, सीएम ने बहुउद्देश्यीय हॉल एवं 150 वाहनों की पार्किंग का किया लोकार्पण, pwd की पार्किंग भी जाम से दिलाएगी निजात।
विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मसूरी में अब पर्यटकों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। आज मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी में mdda द्वारा 18 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने बहुउद्देश्यीय भवन एवं 150 वाहनों की पार्किंग का लोकार्पण कर दिया। इसी परिषर में mdda ने 10 कमरों का एक गेस्ट हाउस भी बनाया है। वहीं, सीएम ने आज pwd की करीब 200 वाहनों क्षमता वाली पार्किंग का भी लोकार्पण किया। कुल मिलाकर आज का दिन mdda के माध्यम से मसूरी वालों के लिए सौगातों भरा रहा।
आपको बता दें कि mdda जल्द ही जीरो पॉइंट के पास भी एक पार्किंग का निर्माण करेगा। अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के अनुसार मसूरी के विकास के लिए mdda वीसी बीके संत के निर्देशानुसार सभी कार्य तेज गति से कराए जा रहे हैं।