उत्तराखंड में अब धामी सरकार के फैसले के बाद पांच परीक्षाओं में शामिल 52 हजार उम्मीदवारों को दोबारा तैयारी करनी होगी….
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रद्द पांच परीक्षाओं में शामिल 52 हजार उम्मीदवारों को दोबारा तैयारी करनी होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग नए सिरे से परीक्षा कराएगा।
जानते हैं किस भर्ती के लिए कितनों ने दी थी परीक्षा
वाहन चालक भर्ती: 164 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोग ने 13 जून को कराई थी। 19 हजार 300 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14 हजार 139 परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट का इंतजार था।
कर्मशाला अनुदेशक भर्ती: 157 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोग ने 13 जून को ही कराई थी। इस परीक्षा के लए 5416 ने आवेदन किया था, जिनमें से 4226 ने परीक्षा दी थी। इसका रिजल्ट अब जारी नहीं होगा। नए सिरे से होगी।
मत्स्य निरीक्षक भर्ती: 26 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा भी 13 जून को कराई गई थी। इसके लिए आवेदन करीब 500 थे, जिनमें से करीब 300 शामिल हुए थे। अब इसे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा।
मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती: 272 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 31 जुलाई को प्रदेशभर में यह परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा के लिए 43 हजार 984 ने आवेदन किया था, जिनमें से 23 हजार 462 परीक्षा में शामिल हुए थे। यह भर्ती अब नए सिरे से लोक सेवा आयोग कराएगा।
रैंकर्स भर्ती: उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर (दरोगा) के लिए फरवरी 2021 में आयोग ने परीक्षा कराई थी। आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन पांच उम्मीदवारों ने चार सवालों के सही जवाब लिखने के बावजूद आयोग की ओर से गलत ठहराने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। सुनवाई खत्म होने के बाद बीती 11 जुलाई को हाईकोर्ट ने रैंकर्स परीक्षा से रोक हटा दी, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था। रैंकर्स भर्ती परीक्षा में करीब 10,500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था। परिणाम इसी साल मार्च में जारी हुए। 1350 उम्मीदवारों ने हेड कांस्टेबल और 650 ने दरोगा के लिए मेरिट में जगह पाई थी। इन सभी की शारीरिक दक्षता परीक्षा अप्रैल 2021 में हुई थी। परीक्षा हेड कांस्टेबल के 394, दरोगा सिविल पुलिस के 61, पीएसी सब इंस्पेक्टर के 77, पीएसी हेड कांस्टेबल के 250 और सशस्त्र पुलिस बल में हेड कांस्टेबल के 215 पदों के लिए हुई थी।
इन दो बड़ी भर्तियों का है इंतजार
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 1521 पदों के लिए पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी हो चुकी है। 2,58,448 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। इसमें से 1,80,005 ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया, जिसमें से 1,30,445 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण के लिए चयनित हुए थे। इनकी लिखित परीक्षा अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा।
पटवारी-लेखपाल भर्ती: अधीनस्थ चयन आयोग ने पटवारी एवं लेखपाल के 513 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए थे। इन पदों के लिए एक लाख 43 हजार ने आवेदन किया था। इस भर्ती के लिए नवंबर में आयोग ने परीक्षा प्रस्तावित की थी। अब यह भर्ती भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा।