उत्तराखंड मे अब IAS week हुआ शुरू, आज ये रहेंगे कार्यक्रम….

देहरादून: उत्तराखंड में तीन दिवसीय आइएएस वीक शुरू हो गया है। Week के पहले दिन कल सीडीओ स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई विश्वकर्मा भवन में आयोजित बैठक में अफसरों ने जिलों में विकास कार्य व कामकाज कैसे बेहतर हो इस पर चर्चा की आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आइएएस अफसरों को डिनर पर आमंत्रित कर चुके है और कल राज्यपाल गुरमीत सिंह आईएएस अफसरों को डिनर देंगे।

कल सीनियर आईएएस ऑफिसर आपस में बैठक कर ग्रुप डिस्कशन कर अपनी अपनी योजनाओं के बारे में चर्चा कर कामकाज को और सरल बनाने पर चर्चा करेंगे आज ही सीनियर आईएएस ऑफिसर जूनियर आईएएस ऑफिसर को अपने घर पर लंच देंगे ग्रुप में अलग-अलग आईएस ऑफिसर अलग-अलग आईएएस अफसरों को अपने घरों पर आमंत्रित करेंगे और शनिवार को एक बड़ी बैठक सचिवालय में आहूत की गई है जिसमें बैठक के बाद आईएएस ऑफिसर लंच कर भविष्य में कामकाज को और सरल बनाने वाह आपसी समन्वय को और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *