अब अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट आई सामने, मौत के ये बताए गए ये कारण…..
देहरादून: अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट..
जिसमें मृत्यु से पहले मारपीट की पुष्टि और डूबने को मृत्यु का कारण बताया गया है।
ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हो गया है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया। अंकिता का शव देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं।