उत्तराखंड में अब केदारनाथ के बाद यहाँ आया एवलॉन्च…..

देहरादून:  नेपाल के माउंट एवरेस्ट मनासू बेस कैम्प में आज एवलांच आने की घटना सामने आई है। बीते रोज केदारनाथ में भी इसी तरह का एक एवलांच आया था।

हालंकि जानकर इसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने वाली सामान्य घटना बता रहे हैं। वैज्ञानिक डीपी डोभाल के अनुसार उच्च हिमालय में यह common phenomenon है।

आपको बता दें कि केदारनाथ के पीछे स्थित चोराबाड़ी ग्लेशियर व आसपास की पहाड़ियों में बीते 15 दिन में दो बार हिमस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं। जहां जानकर इसे सामान्य बता रहे हैं तो आमजन इसे लेकर चिंतित हैं।

वहीं, आज mount everest के बेस कैम्प मनासू में एवलांच आया है जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें बेस कैम्प में रुके लोग हिमस्खलन से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *