उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार में ही नहीं बीजेपी के इस नेता की सुनवाई, चढ़ गया पेड़ पर, पेट्रोल छिड़क लिया फिर हुआ ये….
हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने बुधवार को रुड़की तहसील स्थित चकबंदी विभाग के कार्यालय में पेड़ पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह चकबंदी कार्य में फर्जी आदेश के आधार पर दूसरों की जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज होकर यह निर्णय लिया है।
भाजपा नेता द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार में मंगलवार सुबह तहसील पहुंचे और चकबंदी कार्यालय के सामने स्थित पेड़ों के ऊपर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मीडिया कर्मी को तहसील से बाहर निकालते हुए कहा कि यहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसलिए सभी लोग बाहर चले जाएं।
वहीं पेड़ पर चढ़े जगजीवन राम का कहना है कि जिले के चकबंदी विभाग के अधिकारी, लेखपाल आदि की मिलीभगत से फर्जी आदेश कराकर किसानों की जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इन पर कार्रवाई न होने पर नाराज होकर इसलिए वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। वहीं, तहसील में बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे और उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे।