उत्तराखंड में सात साल बाद लौटा नैनीताल का विंटर कार्निवल, झील किनारे सजेगा जश्न, आप भी लें सर्दियों में संगीत और रोमांच का मजा……..
नैनीताल: नए साल के स्वागत से पहले नैनीताल एक बार फिर उत्सव के रंगों में डूबने जा रहा है. सात साल बाद आयोजित हो रहा विंटर कार्निवल 22 से 25 दिसंबर तक चलेगा. संगीत, संस्कृति, रोमांच और स्टार नाइट्स के साथ यह आयोजन पर्यटकों को सर्दियों में खास अनुभव देने वाला है।
नए साल 2026 के स्वागत से पहले सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों उत्सव के रंगों में रंगी हुई नजर आ रही है. क्रिसमस और पर्यटन सीजन की भीड़ के बीच इस बार का विंटर कार्निवल शहर की रौनक को कई गुना बढ़ाने जा रहा है. साल 2018 के बाद 7 साल के लंबे इंतजार के बाद 2025 में एक बार फिर विंटर कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है, जिसे पहले से कहीं अधिक भव्य, आकर्षक और मनोरंजक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। सर्द मौसम, झील के किनारे जगमगाती लाइटें और नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां पर्यटकों को यादगार अनुभव देने को तैयार हैं।
7 साल बाद लौट रहा विंटर कार्निवल
नैनीताल में विंटर कार्निवल का आयोजन 22 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन अलग-अलग थीम और कार्यक्रम होंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार, इस कार्निवल का उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि स्थानीय कलाकारों को मंच देना और नैनीताल की सांस्कृतिक विरासत को नए अंदाज में प्रस्तुत करना भी है। लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
पहले दिन ट्रैकिंग और रिगाटा से रोमांच की शुरुआत
विंटर कार्निवल के पहले दिन यानी 22 दिसंबर को रोमांचक गतिविधियों के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। सुबह 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो नैनीताल बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक होगी। इसमें पर्यटक, स्थानीय नागरिक और पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही नैनी झील के किनारे स्थित बोट हाउस क्लब में सेलिंग रिगाटा प्रतियोगिता शुरू होगी। दिनभर एडवेंचर गतिविधियों के बाद शाम को बैंड परफॉर्मेंस के जरिए संगीत की धुनों पर सैलानी झूमते नजर आएंगे।
23 दिसंबर को दीपदान और परमीश वर्मा की स्टार नाइट
कार्निवल का दूसरा दिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहेगा। सुबह नैनी झील में बोटिंग रेस आयोजित होगी। जो पर्यटकों के लिए खास अनुभव साबित होगी। शाम होते ही नैनी झील दीपदान से जगमगा उठेगी, जिससे पूरा शहर आध्यात्मिक और उत्सव के रंग में रंग जाएगा। इसी दिन कार्निवल का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। इससे पहले नगर में बैंड परेड और सांस्कृतिक झांकियां निकाली जाएंगी। रात का मुख्य आकर्षण होगा पंजाबी पॉप स्टार परमीश वर्मा की स्टार नाइट, जो अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बना देंगे।
24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल और पवनदीप राजन का जादू
विंटर कार्निवल के तीसरे दिन पर्यटकों को स्वाद और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। दिन में फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जहां उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न फ्लेवर के फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनभर चलते रहेंगे. रात को क्रिसमस ईव के अवसर पर इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन अपनी लाइव परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे। उनके साथ अन्य कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
25 दिसंबर को पांडवाज ग्रुप करेंगे समापन
कार्निवल के अंतिम दिन क्रिसमस के अवसर पर पेंटिंग, डांस और टैलेंट प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। शाम को प्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप अपनी पारंपरिक पहाड़ी संगीत शैली में प्रस्तुति देकर कार्निवल का भव्य समापन करेंगे। इसके अलावा सिंगिंग रियलिटी शो आई पॉपस्टार के चर्चित सिंगर मान पानू भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। चारों दिन स्थानीय कलाकारों के लिए अलग मंच पर लगातार कार्यक्रम चलते रहेंगे।
शहर में सजेगा उत्सव का माहौल
विंटर कार्निवल को भव्य बनाने के लिए नैनीताल की माल रोड को लाइट माला से सजाया जा रहा है। कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि पर्यटक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देख सकें। सेल्फी स्टैंड भी लगाए जाएंगे, जिससे सैलानी अपनी यात्रा की यादें संजो सकें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और प्रमुख स्थानों पर कार्निवल का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। चार दिन का यह आयोजन नैनीताल के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित होगा। सर्दियों में संगीत, संस्कृति और रोमांच के साथ नैनीताल एक बार फिर जश्न की चादर ओढ़ने को तैयार है.

