जानिये अगले 2 दिनों उत्तराखंड के इस जिलों में रहेगा ऐसा मौसम……
देहरादून : उत्तराखंड में 16 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे सप्ताह राज्य में बारिश का जोर रहेगा। लिहाजा स्थानीय लोगों व उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 को पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ में कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। 15 को देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश, तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
प्रदेश में 16 को भी इन्हीं पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक 16 के बाद भी मौसम यथावत रहेगा और कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। सोमवार को नई टिहरी, देहरादून, मुक्तेश्वर, गैरसैंण, मसूरी, चकराता, चोपता, बड़कोट, केदारनाथ, पुरोला, कोटी, ताकुला, काणाताल चंबा, गरुड़, लोहारखेत, कपकोट, थराली, चम्पावत, बनबसा, टनकपुर, पौड़ी, श्रीनगर, प्रतापनगर, जाखणीधार, चंद्रबदनी, धनोल्टी, नैनीताल, पिथौरागढ़, धारचुला, अगस्त्यमुनि, सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पुरोला, डुंडा, चिन्यालीसौड, खटीमा, बेरीनाग आदि इलाके में अच्छी बारिश हुई।
भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में तेज बारिश से सोमवार को 195 सड़कें बंद हो गईं। इससे कई जिलों में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टिहरी में गंगोत्री हाईवे नगुण के पास बंद हो गया। इसके अलावा जिले में 11 ग्रामीण सड़क भी बंद हो गईं। पौड़ी में बारिश से 20 मोटर मार्ग बंद हैं। कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी राज्य मार्ग 19 जून से बंद है। चमोली जिले में कुल 32 ग्रामीण सडकें दो दिनों से बंद हैं। बदरीनाथ हाइवे सोमवार सुबह तीन घंटों के लिए बाधित रहा। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि राज्य में कुल 195 सड़कें बंद चल रही है। इन्हें खोलने के लिए 306 जेसीबी लगाई गई हैं।