उत्तराखंड में विधानसभा भर्तियों पर ऐंठ के साथ बोलने वाले मंत्री प्रेम अब कुछ नहीं बोल रहें, खुद के संभावित इस्तिफे की खबर पर सुनिए क्या बोले…..
देहरादून: जर्मनी से स्टडी टूर के बाद लौटे कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में हुई तदर्थ नियुक्तियों के निरस्तीकरण पर कहा कि इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वह अभी जर्मनी से लौटे है, इस बात की जानकारी उन्हें मिली है कि माननीय अध्यक्षा महोदया ने कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने की संस्तुति दी है। मगर, इस विषय में अभी विस्तृत जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई है। इसके चलते अभी इस विषय पर कुछ नहीं कह सकता हूं।
वही अग्रवाल से जब पूछा गया की बीजेपी का एक धडा कह रहा है कि आपका जल्द इस्तीफा होने वाला है तो अग्रवाल ने अपने संभावित इस्तिफे की खबरों क़ो लेकर भी कहा की मुझे नहीं मालूम राज्यपाल से क्यों मिले है उनके अनुसार बीजेपी में कोई धडा नहीं है।