उत्तराखंड में मंत्री अग्रवाल पहुंचे एम्स, उत्तरकाशी हादसे के घायलों का जाना हाल….
उत्तरकाशी: कल देर शाम उत्तरकाशी बस हादसे में घायलों को एम्स ऋषिकेश अस्पताल लाया गया, जहां मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी अमला और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी हाल जाने पहुंचे ।। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 27 लोग घायल हुए थे जबकि 7 लोगों की मौत हो गई थी।
घायलों को उचित उपचार मिले इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए थे जिसके बाद आज उनके द्वारा भी एम्स ऋषिकेश अस्पताल का मोका मुआयना किया गया।। उन्होंने बताया कि घायलों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए व्यवस्थाओं को और भी दुरुस्त किया जा रहा है जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।