उत्तराखंड में अब सर्दी और कोहरे की बढ़ती तीव्रता: मौसम विभाग की चेतावनी जारी…….
देहरादून: राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के निचले इलाकों में गाढ़े कोहरे और कड़ाके की ठंड के लिए सतर्कता संदेश जारी किया है। इन दिनों समतलीय क्षेत्रों में घना धुंध छाया हुआ है, जिससे तापमान में तेज कमी आई है और सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 28 दिसंबर तक मौसम में कोई सुधार की उम्मीद नहीं है। विभाग ने राज्य के समतलीय भागों में अत्यधिक घने धुंध के साथ गहन शीतल दिवस की स्थिति के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है।
नवीनतम मौसम अनुमान के अनुसार 26 दिसंबर को हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर जिलों तथा नैनीताल, चंपावत, देहरादून व पौड़ी जिलों के निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना से बहुत घना धुंध रहने की आशंका है, जिसके चलते गहन ठंडी दिन की स्थिति के लिए नारंगी सतर्कता लागू की गई है। वहीं, 27 और 28 दिसंबर को हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर जिलों तथा नैनीताल, चंपावत, पौड़ी व देहरादून जिलों के समतलीय भागों में कुछ स्थानों पर घने धुंध के लिए पीली चेतावनी जारी हुई है।
इसके अलावा, 29 व 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। बाकी जिलों में मौसम सूखा रहने का अनुमान है।

