उत्तराखंड में आज सीएम आवास पर हुई विधायकों की बैठक , इस एजेंडे पर हुई चर्चा…..
देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेशवासियों की सभी समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर लगातार कवायद में जुटी है। इसी के तहत प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को जनता से सीधे कनेक्ट होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में पौडी लोकसभा की 12 विधानसभाओं की समीक्षा की। इस दौरान सभी विधायक भी मौजूद रहे और उन्होंने विकास कार्यो की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह रूटीन बैठके है जिसके जरिये विकास कार्यो की समीक्षा होती है।
उन्होंने कहा कि सुशासन का संदेश तभी जाएगा जब आम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। हालांकि सीएम धामी ने इससे पहले भी सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कहा था जगह जगह पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें। अब एक बार फिरसे इसको लेकर कवायद की जा रही है।